ऑस्ट्रेलिया के चार क्रिकेटरों को स्वाइन फ्लू
दुनिया के अनेक हिस्सों में फैल रही जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू ने पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई जूनियर इंडोर क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग ले रहे चार क्रिकेटरों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार क्वींसलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटरों के परीक्षण में इस खतरनाक बीमारी के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हमने खिलाड़ियों अधिकारियों कर्मचारियों और दर्शकों सभी से अनुरोध किया है कि वे इस बीमारी के लक्षण पता चलते ही तुरंत डॉक्टरों को दिखाए।क्रिकेट की इस प्रतियोगिता में लड़कों की अंडर 18, 16 और 14 में और लड़कियों के वर्ग की अंडर 14 और अंडर 18 की टीमें भाग ले रहीं हैं।