• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

एमसीसी के कप्तान होंगे जयसूर्या

एमसीसी के कप्तान होंगे जयसूर्या -
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को डरहम में खेले जाने वाले तीन दिवसीय मैच में मेरीलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की टीम की अगुआई करेंगे।

जयसूर्या ने कहा कि वह एमसीसी की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। एमसीसी की टीम में कई उदीयमान खिलाड़ियों को शामिल किया है।

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का बेटा माली रिचर्ड्स और आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टफील्ड को भी टीम शामिल किया गया है।

जयसूर्या ने कहा टीम का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। टीम में कई उदीयमान खिलाड़ी शामिल र्हैं।ं अगले माह 38 साल के होने वाले जयूसर्या एमसीसी की कप्तानी करने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं।

जयसूर्या को इंग्लैंड में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। श्रीलंका के कई इंग्लैंड दौरों पर वह टीम का हिस्सा रहे। इसके अलावा वह 2005 सत्र में समरसेट काउंटी के लिए भी खेले।