• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , रविवार, 12 सितम्बर 2010 (17:54 IST)

इंग्लैंड का क्रिकेटर पुलिस की शरण में

उसमान अफजल
इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेटर उसमान अफजल अपने पैत्रिक घर पर पुलिसकर्मी बनकर आये सटोरियों के गैंग के हमले के बाद सुरक्षित स्थान में छिपा हुआ है।

ब्रिटिश टैब्लायड ‘न्यूज आफ द वर्ल्ड’ के मुताबिक सट्टेबाजी सिंडिकेट का निशाना बनने के बाद अफजल पुलिस की सुरक्षा में है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मी बनकर फर्जी वारंट के साथ आये गैंग के पैत्रिक आवास पर उत्पात मचाने के बाद टेस्ट खिलाड़ी उसमान अफजल पुलिस की सुरक्षा में है।

अफजल के परिवार ने इस घटना की जानकारी अगले दिन नॉटिंघम पुलिस को दी। रिपोर्ट के मुताबिक अफजल के भाई कामरान को भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके ब्लैकमेल किया और 24 घंटे के भीतर एक लाख पौंड मांगे और ऐसा नहीं करने पर आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी टीम को उनके परिवार की रिपोर्ट करने की धमकी दी।

इस घटना के बाद इस परिवार ने अपना तीन मंजिला घर छोड़ दिया है। (भाषा)