• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2007 (11:26 IST)

आगरकर मुंबई टीम में शामिल

अजित आगरकर मुंबई रणजी ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में स्थान बनाने में असफल रहे अजित आगरकर को पूरी तरह से फिट होने के बाद मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया हमुंबई 17 से 20 दिसंबर तक धर्मशाला में हिमाचल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलेगा।

मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव हेमंत वेंगाकर ने कहा कि राजस्थान के खिलाफ खेलने वाली टीम में एक बदलाव करके शेमल वेंगाकर के स्थान पर अजित आगरकर को टीम में रखा गया है।

आगरकर कंधे में दर्द के कारण झालावाड़ में खेले गए पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।