• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल-3 सिक्योरिटी पर एसीए से चर्चा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ आईपीएल टूर्नामेंट साइमन कैटिच पॉल मार्श
भारत में सुरक्षा स्थिति को लेकर पशोपेश में फँसे आईपीएल में हिस्सा लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मंगलवार को अपने क्रिकेटर्स संघ से विस्तार में चर्चा करेंगे कि वे अगले महीने इस लुभावने टूर्नामेंट में हिस्सा लें या नहीं।

बल्लेबाज साइमन कैटिच और तेज गेंदबाज शान टैट ने कहा कि उन्हें एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पॉल मार्श के साथ बैठक के बाद भारत में स्थिति कुछ स्पष्ट होने की उम्मीद है। एसीए ने इंग्लैंड के सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन से स्वतंत्र सुरक्षा आकलन कराया है जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कथित तौर पर खतरे को वास्तविक माना है।

इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले कैटिच ने कहा कि उन्होंने उम्मीद है कि मंगलवार की बैठक हंगामे से भरी होगी क्योंकि खिलाड़ियों के मत में अंतर हो सकता है।

उन्होंने कहा कि यह बड़ा फैसला होने वाला है, क्योंकि बेशक ऐसे खिलाड़ी होंगे जो सोचते होंगे कि जाने में कोई दिक्कत नहीं और अन्य शायद ऐसा नहीं सोचते होंगे, लेकिन कल हमें पता चल जाएगा कि सबका रवैया क्या है।

कैटिच ने कहा कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वे क्या फैसला लेंगे और यह कहना भी मुश्किल है कि अन्य देश क्या फैसला करेंगे। राजस्थान रायल्स से अनुबंधित टैट ने कहा कि वे टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि सुरक्षा इंतजाम मजबूत होंगे।

उन्होंने ‘द हेराल्ड सन’ से कहा कि पूरी स्थिति थोड़ी निराशाजनक है, क्योंकि मैं निजी तौर पर आईपीएल में खेलना चाहता हूँ और उम्मीद करता हूँ इसका हल निकल आएगा और हम खेलने जा सकेंगे। (भाषा)