• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच बने लैंगर
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 16 नवंबर 2009 (23:11 IST)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच बने लैंगर

जस्टिन लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर को आगामी क्रिकेट सत्र के लिए राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आज घोषणा करता है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी जस्टिन लैंगर आगामी सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कोचिंग में मदद करेंगे। लैंगर इसके अलावा टिम नील्सन की कोचिंग टीम की भी मदद करेंगे।

सीके के क्रिकेट महा निदेशक माइकल ब्राउन ने कहा कि जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से जुड़ेंगे और टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए बल्लेबाजों को तैयार करेंगे।

लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 105 टेस्ट मैचों में 45.27 की औसत से रन बनाए और जनवरी 2007 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने हाल में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।

इस पूर्व बल्लेबाज ने तीन साल तक इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट की कप्तानी की और उन्हें इस साल पहली चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कराने में भी मदद की। लैंगर ने कहा कि वह इस नयी भूमिका को लेकर उत्साहित हैं। (भाषा)