• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

चक दे इंडिया- शाहरुख

किंग खान ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

भारत शाहरुख खान ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आज यहाँ ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देखने पहुँचे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाया।

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए अंतिम टेस्ट मैच में किंग खान अपनी फिल्म 'चक दे इंडिया' के प्रचार के लिए पहुँचे थे और उसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।

शाहरुख व्यवसायी विजय माल्या और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के साथ कल रात जोहानसबर्ग रवाना हुए थे। ये तीनों माल्या के विशेष विमान से गए थे।

'करो या मरो' के इस मैच में हॉकी पर बनी फिल्म 'चक दे इंडिया' में कोच की भूमिका निभाने वाले शाहरुख ने आज यहाँ पाकिस्तान के विकेट गिरने के साथ ही तालियाँ बजाईं और साथ ही स्टेडियम में दर्शकों को 'फ्लाइंग किस' दिया।

भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्होंने कई बार खड़े होकर उनका अभिवादन किया और थम्स-अप का संकेत करते हुए उन्हें बाजी मार लेने के लिए प्रेरित किया।

बॉलीवुड स्टार का अभिवादन स्वीकार करने वालों में भारतीय मूल के लोग ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी शामिल थे। टीम इंडिया के विश्व चैम्पियन बनने के बाद शाहरुख मैदान पर गए और प्रत्येक खिलाड़ी से गले मिलकर उन्हें इस शानदार कामयाबी के लिए मुबारकबाद दी।

अंतिम चार ओवरों का रोमांच