• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (16:03 IST)

टीवीएस मोटर की बिक्री घटी, निर्यात बढ़ा

टीवीएस मोटर की बिक्री घटी, निर्यात बढ़ा -
चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने गत दिसंबर माह में 21.9 प्रतिशत गिरावट के साथ 40057 मोटरसाइकिल की बिक्री की, जबकि इससे पिछले साल दिसंबर की बिक्री 51293 थी।

कंपनी ने दिसंबर 08 में कुल 89285 दुपहिया वाहन बेचे जो पिछले साल की समान अवधि में 97576 की बिक्री से 8.5 प्रतिशत कम है।

बीते माह कंपनी ने 16930 वाहनों का निर्यात करके 17.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जबकि एक वर्ष पूर्व समान अवधि में कंपनी ने 14402 इकाई वाहनों का निर्यात किया था।