• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अर्थव्यवस्था को लेकर आशान्वित हैं ब्राउन

अर्थव्यवस्था को लेकर आशान्वित हैं ब्राउन -
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन नए साल में अर्थव्यवस्था को लेकर आशान्वित हैं और उन्होंने बदलाव के लिए वैश्विक गठजोड़ बनाने के लिए अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर काम करने का वादा किया है।

नए साल पर अपने संदेश में ब्राउन ने कहा है कि विभिन्न आर्थिक समस्याएँ समाप्त हो जाएँगी और देश पहले से और मजबूत होकर सामने आएगा।

उन्होंने कहा कि मैं ओबामा के साथ काम करने की इच्छा रखता हूँ, ताकि बदलाव के लिए पहले ट्रांसअटलांटिक और उसके बाद वैश्विक गठजोड़ बनाया जा सके। सरकार ने देश के बैंकों के अरबों पौंड खर्च किए हैं। ब्राउन ने कहा है कि 2009 में सरकार की भूमिका में आमूलचूल बदलाव आ सकता है।