• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. 20 बिजनेस होटल खोलेगी सयाजी होटल्स
Written By भाषा

20 बिजनेस होटल खोलेगी सयाजी होटल्स

सयाजी होटल्स लिमिटेड
होटल चलाने वाली कंपनी सयाजी होटल्स लिमिटेड ने पाँच साल में 20 नए होटल खोलने की योजना पर काम कर रही है।

सयाजी होटल्स के प्रबंध निदेशक साजिद आर. धनानी ने सोमवार को बताया कि हम देश में पाँच साल में 20 बिजनेस होटल खोलना चाहते हैं। इस पर 350 करोड़ रुपए का निवेश हो सकता है। हम इस सिलसिले में तमाम संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

धनानी ने बताया कि सयाजी होटल्स इंदौर में 20 करोड़ रुपए के निवेश से एक बिजनेस होटल के निर्माण से जुड़ा है। इस परियोजना की सफलता को देखते हुए कम्पनी देश के दूसरे शहरों में बिजनेस होटल खोलने के संबंध में अपनी योजना को आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने बताया कि सयाजी होटल्स लिमिटेड ने पिछले चार साल में देश के अलग-अलग शहरों में ‘बारबेक्यू नेशन’ ब्रांड 18 रेस्त्राँ शुरू किए हैं। कम्पनी अगले पांच सालों में इनकी संख्या को बढ़ाकर 100 करने की कोशिश करेगी। (भाषा)