• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रिजर्व बैंक की सरकार पर उधारी शून्य

रिजर्व बैंक की सरकार पर उधारी शून्य -
रिजर्व बैंक की केन्द्र सरकार पर अल्पकालिक उधारी और अग्रिम 26 दिसम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में शून्य रह गया।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आँकड़ों के मुताबिक इससे पहले सप्ताह में भी केन्द्र सरकार पर अल्पकालिक उधारी की राशि शून्य थी।
इस दौरान राज्य सरकारों पर ऋण एवं अग्रिम शून्य रहा, जो एक सप्ताह पहले 305 करोड़ रुपए था।