काला बोर्ड लाल-पीले, सफेद चाक गणित, अँग्रेजी की लाल-काली किताबें उनमें हाथी बराबर छिपे हैं काले अक्षर और मुरझाए पीले पड़े बच्चों के चेहरे बच्चे चुप हैं क्योंकि उन्हें मास्टर का चेहरा सता रहा है। मास्टर चुप है। क्योंकि उन्हें पाठ्यक्रम सता रहा है। शब्द आँकड़े खुद तो चुप है पर वे बच्चों और मास्टर को आँख दिखा रहे हैं अभिमन्यु फँस गए हैं किताबों, स्कूल, मास्टर के चक्रव्यूह में और काले बोर्ड पर लिखे अक्षर धुँधले होते जा रहे हैं स्याह रात में धूमती बिल्लियों की तरह दिखता ये ही है, देश का बदरंग चेहरा