- लाइफ स्टाइल
» - नन्ही दुनिया
» - कविता
पिकनिक
-
नमन जैन (भोपाल म.प्र.) पिकनिक चलना खुशी मनानाजीवन का आनंद है लेना। सन्डे का है दिन आयापिकनिक का प्रोग्राम बनाया। गर्वित गेंद और बल्ला लायायश को सेब, केला भाया। दिनेश अच्छे समोसे लायातेजस ढ़ेरों डोसे लाया। प्राची तोबस टाकी लाईईशा ने हलुवा-पूरी बनाई। पार्क पर पहुँचे हैं सभीतन्मय आया नहीं अभी। भागे-दौड़े क्रिकेट है खेलामानो लग गया है मेला। फिर थक गए अब सभी भाईखाने की तब शामत आई। जम के खाया, शोर मचायापिकनिक खुशी से सबने मनाया।