शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. धर्म-दर्शन
  4. »
  5. जैन धर्म
Written By WD

दान-धर्म के चार अंग

दान-धर्म के चार अंग -
अनुग्रहार्थं स्वस्यातिसर्गो दानम्‌।

अनुग्रह के लिए अपनी वस्तु के त्याग करने का नाम है दान।

विधिद्रव्यदातृपात्रविशेषात्तद्विशेषः

विधि, देयवस्तु, दाता और ग्राहक की विशेषता से ही दान की विशेषता है। दान का मतलब है अपने पसीने की कमाई दूसरे को प्रेमपूर्वक अर्पण करना।

दान के फल में तर-तम के भाव से विशेषता होती है। उसके चार अंग हैं-

विधि की विशेषता- देश, काल का औचित्य रहे और लेने वाले के सिद्धांत में कोई बाधा न आए, यह है विधि की विशेषता।

द्रव्य की विशेषता- दान की वस्तु लेने वाले के लिए उपकारी और हितकरी हो, यह है द्रव्य की विशेषता।

दाता की विशेषता- दाता में दान लेने वाले के प्रति श्रद्धा और प्रेम हो, प्रसन्नता हो, यह है दाता की विशेषता।

पात्र की विशेषता- दान लेने वाला सत्पुरुषार्थ के लिए जागरूक हो, यह है पात्र की विशेषता।

ऐसे दान से दाता का भी कल्याण होता है, आदाता का भी।