• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By भाषा

दोनों हाथो से लि‍खने वाली इंजीनियर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर करती है दूसरे हाथ से फोटोकॉपी

आईटी
तिरुचिरापल्ली, भाषा। क्या आपने हाथों से फोटोकॉपी होने की बात सुनी है? एक ऐसी लड़की है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और जब वह एक हाथ से लिखती है, तो उसका दूसरा हाथ उसकी लिखावट की ‘फोटोकॉपी’ करता चला जाता है।

अपने दोनों हाथों से लगातार लिख लेने की काबलियत रखने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर आर वैष्णवी अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और संस्कृत जैसी भाषाओं में लिखने में सक्षम हैं।

कम्प्यूटर साइंस से बीई वैष्णवी जब अपने दाहिने हाथ से लिखती हैं, तो उनका बायाँ हाथ उनकी लेखनी का कार्बन कॉपी निकाल लेता है। स्कूल में वह बाएँ हाथ से लिखती थीं, लेकिन अध्यापकों के जोर देने के बाद वह अपने दाहिने हाथ से लिखने लगीं। हालाँकि उनके दाहिने हाथ की तुलना में बायाँ हाथ थोड़ा धीरे चलता है।

वैष्णवी इसको कोई विशेष देन नहीं मानती हैं, बल्कि उनका कहना है कि ऐसा करने में बहुत लोग सक्षम होंगे।