• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: कोलकाता (वार्ता) , सोमवार, 26 मई 2008 (23:13 IST)

हम बिना दबाव के खेले-गांगुली

हम बिना दबाव के खेले-गांगुली -
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच में मिली रोमांचक जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है।

गांगुली ने मैच के बाद कहा टीम इस मैच में बिना किसी दबाव के खेली और मुझे खुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने अपने प्रशंसकों और फ्रेंचाइजी को निराश नहीं किया।

जब हमें जीत के लिए 50 रन चाहिए थे तो मुझे लगा कि हमारे पास जीतने का मौका है। फ्रेंचाइजी ने पूरी तरह हमारा साथ दिया। मुझे उम्मीद है कि अगले वर्ष हम जोरदार वापसी करेंगे।