वॉर्न की चुनौती के लिए तेंडुलकर तैयार
मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने आज कहा कि वे सोमवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण ट्वेंटी-20 मुकाबले में शेन वॉर्न के साथ अपनी बहुचर्चित प्रतिद्वंद्विता फिर शुरू करने और राजस्थान रॉयल्स पर जीत दर्ज करने की तरफ ध्यान दे रहे हैं। तेंडुलकर और वॉर्न मैदान के बाहर काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इसके बावजूद इन दोनों में क्रीज पर काफी द्वंद्व हो चुका है। इसमें भारतीय मास्टर ब्लास्टर हमेशा ही इस ऑस्ट्रेलियाई पर भारी पड़े हैं। हालाँकि वॉर्न अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं, लेकिन कल के मैच में वे फिर तेंडुलकर के सामने होंगे जो इस लेग स्पिनर की चुनौती को पस्त करने के लिए तैयार हैं। सचिन ने कहा मैं वॉर्न के खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हूँ। वे एक महान गेंदबाज हैं और मुझे हमेशा उनकी चुनौती का सामना करने में आनंद आता है। वे शानदार, चुनौतीपूर्ण और बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। हम मैदान पर काफी प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन इसके बाहर हम अच्छे दोस्त हैं।