• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बुद्धदेव से मिले बादशाह

बुद्धदेव से मिले बादशाह -
फिल्म अभिनेता और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइर्डस के मालिक शाहरुख खान ईडन गार्डन में अपनी टीम के अंतिम मैच से पहले रविवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य से मिलने पहुँचे।

राज्य सचिवालय के मुख्यमंत्री कक्ष में 45 मिनट चली भेंट में उनके साथ टीम का सह स्वामित्व करने वाली जूही चावला भी थीं। दोनों ने उनसे अपनी रुचि के विषय क्रिकेट और फिल्मों के बारे में बात की।

उन्होंने भट्टाचार्य से बात की कि दर्शक वर्ग और तकनीक में आ रहे तेज बदलाव को ध्यान में रखते हुए किस तरह से फिल्म उद्योग का विकास किया जाए। शाहरुख ने मुलाकात के बाद मीडिया से बात नहीं की।

मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों ने बताया शाहरुख ने क्रिकेट के विकास के मुद्दे पर भी बात की। खासतौर पर इसके नए अवतरण ट्वेंटी-20 पर। खेल को बढ़ावा देने के लिए और क्रिकेट अकादमियों का विकास भी बातचीत में एक मुद्दा रहा।

केवल इस तरह की अकादमी ही ट्वेंटी-20 अवतरण के लिए क्रिकेटरों की नई पौध तैयार कर सकती है। शाहरुख के बारे में कहा जा रहा है कि वह अगले साल के लिए अपनी आईपीएल टीम को मजबूत करने की जरूरत महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर शाहरुख ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइर्डस का एक गोल्डन हेलमेट भट्टाचार्य को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भी विदाई के तौर पर उन्हें निर्यात गुणवत्ता वाली दार्जलिंग चाय उपहार में दी।