Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
रविवार, 25 मई 2008 (11:55 IST)
बुकानन ने किया मतभेदों का खंडन
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और कप्तान सौरव गांगुली के बीच मतभेद की मीडिया रिपोर्टों को आधारहीन करार देते हुए टीम के कोच जॉन बुकानन ने कहा कि इस विवाद से खिलाड़ी एक दूसरे के करीब आ गए हैं।
बुकानन ने बताया मीडिया में आ रही रिपोर्ट आधारहीन हैं। इनका कोई मतलब नहीं है। ये आधारहीन हैं, लेकिन इन रिपोर्टों से खिलाड़ियों के मनोबल पर किसी भी प्रकार का असर नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस विवाद के बाद तो खिलाड़ी एक-दूसरे के काफी करीब हो गए हैं।