• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बीबीसीआई अदालत पहुँचा

बीबीसीआई अदालत पहुँचा -
मद्रास उच्च न्यायालय ने रेडिफ डॉट कॉम और उसके मालिक संदीप गोयल को नोटिस जारी कर दिया है। अदालत ने यह आदेश बीसीसीआई की उस याचिका पर दिया है जिसमें इस बेबसाइट को ऑनलाइन क्रिकेट खेल के लिए इंडियनफेंटेसीलीग डॉट कॉम डोमैन नाम प्रयोग करने से रोकने की माँग की गई है।

बीसीसीआई ने अदालत में याचिका दायर करके इस वेबसाइट के ट्रेडमार्क लोगो और इंडियनफेंटेसीलीग का नाम का प्रयोग करने पर रोक लगाने की माँग की है क्योंकि यह नाम बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ट्रेडमार्क और लोगो (जिसमें बल्लेबाज को शॉट मारते हुए दिखाया गया है) से मिलता जुलता है।

न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन इस मामले की अगली सुनवाई दस जून को करेंगे। बीसीसीआई ने रेडिफ डॉट कॉम और उसके मालिक को यह आदेश देने के लिए भी कहा कि वह उसको होने वाली आमदनी का सही-सही ब्यौरा पेश करें। बीसीसीआई ने दस लाख रुपए का मानहानी का दावा किया है।

लाखों डॉलर का आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट देश के विभिन्न भागों में खेले जा रहा है और चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँच चुकी हैं।