• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

धोनी की निगाहें होंगी सेमीफाइनल पर

धोनी की निगाहें होंगी सेमीफाइनल पर -
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का यहाँ होने वाला मुकाबला काफी रोचक होगा। जहाँ राजस्थान टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता को कायम रखने को आतुर होगा वहीं चेन्नई मेहमान टीम को धूल चटाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की करना चाहेगा।

राजस्थान की टीम टूर्नामेंट में अब तक केवल दो मैच हारी है। उसके 11 मैचों में नौ जीत और दो हार के साथ कुल 18 अंक है तथा वह अंकतालिका में शीर्ष पर चल रही है। कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई की टीम ने 12 मैच खेले हैं और सात जीत तथा पाँच हार के साथ उसके कुल 14 अंक हैं तथा वह तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

मेजबान चेन्नई की टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और माइक हसी के स्वदेश लौटने के बाद लगातार तीन मैच हार गई थी, लेकिन इसके बाद उसने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीन मैच जीतकर सेमीफाइनल की होड़ में खुद को बनाए रखा।

हालाँकि चेन्नई को बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पिछले मैच में स्तब्ध कर देने वाली हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बारे में कप्तान धोनी ने कहा था कि शायद टीम अति आत्मविश्वास का शिकार हो गई थी, लेकिन अगले मैच में राजस्थान की टीम को वे गंभीरता से लेंगे और मैच जीतना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि हम अपने अंतिम मैच तक का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हम राजस्थान के खिलाफ ही मैच जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का करना चाहेंगे।