• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टॉस हारना और उमस महँगी पड़ी-धोनी

टॉस हारना और उमस महँगी पड़ी-धोनी -
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि चेपक स्टेडियम में गर्म और उमसभरी परिस्थितियों और टॉस गँवाने के कारण ही उनकी टीम को राजस्थान रायल्स के हाथों 10 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा।

उन्होंने मैच के बाद हुई कॉन्फ्रेंस में कहा कि मौसम भी इसमें एक कारण था। मौसम गर्म और उमसभरा था, जिससे परिस्थितियाँ काफी मुश्किल थीं। दूधिया रोशनी में हुए काफी मैचों के बाद यह पहला दिन वाला मैच था। पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते।

टूर्नामेंट में 'करो या मरो' की स्थिति में पहुँचने के बारे में धोनी ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए हमें 27 मई को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।