टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं गिलक्रिस्ट
किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग में मिली छह विकेट से हार के बावजूद डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे अपनी टीम के प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं और इस मैच में काफी कुछ सकारात्मक रहा।डेक्कन चार्जर्स के चार विकेट पर 175 रन के जवाब में किंग्स इलेवन ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की।गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह नजदीकी मुकाबला था। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके बढ़िया स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजों खासकर प्रज्ञान ओझा ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की। हमने इस मैच से कई सकारात्मक बातें ली हैं।उन्होंने कहा कि शान मार्श और कुमार संगकारा ने पहले छह ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करके मैच का नक्शा बदल दिया था। हमें अपनी फील्डिंग पर भी मेहनत करनी होगी।अंक तालिका में सबसे नीचे काबिज और सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर डेक्कन चार्जर्स को अभी दो मैच और खेलना हैं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि वे दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे।