• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

टिकट वितरण पर एमसीए के अधिकारी नाराज

टिकट वितरण पर एमसीए के अधिकारी नाराज -
इंडियन प्रीमियर लीग भले ही धन के मामले में हिट और हर आयोजन स्थल पर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हो लेकिन मेजबान संघ का एक सदस्य भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मैचों के टिकट वितरण की प्रक्रिया से काफी नाराज है।

मुंबई क्रिकेट संघ के प्रबंधक समिति के सदस्यों के लिए इस बार गुस्से का कारण एक पत्र बना जिसे डीवाई पाटिल स्टेडियम के अधिकारियों ने जारी किया। पाटिल स्टेडियम में ट्वेंटी-20 लीग का एक जून को होने वाले फाइनल का आयोजन कराया जाएग।

अधिकारियों ने पत्र में लिखा कि वे इस स्थिति में नहीं हैं कि वे एमसीए अधिकारियों और समिति के सदस्यों को एक भी मैच पास या टिकट मुहैया करा सकें।

एमसीए के सूत्रों ने बताया कि डीवाई पाटिल स्टेडियम में इससे पहले आयोजित हुए मैचों के लिए उन्होंने फ्रेंचाइजी टीम आयोजक रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा गए 20 प्रतिशत वितरित टिकटों में से प्रबंध समिति के सदस्यों (प्रत्येक के लिए एक) और अधिकारियों (प्रत्येक के लिए दो) के लिए टिकट मुहैया कराए थे।