• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: चंडीगढ़ (भाषा) , शनिवार, 24 मई 2008 (19:41 IST)

अपनी कामयाबी से नाखुश हैं आरपीसिंह

अपनी कामयाबी से नाखुश हैं आरपीसिंह -
डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज आरपी सिंह भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हों, लेकिन वे इस बात से दु:खी हैं कि उनका प्रदर्शन भी टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाने के लिए मददगार साबित नहीं हो सका।

यह 22 वर्षीय गेंदबाज किंग्स इलेवन पंजाब के एस. श्रीसंथ के साथ अब तक आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल कर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है, लेकिन वे निराश हैं क्योंकि उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

डेक्कन चार्जर्स की टीम 12 मैचों में अब तक केवल दो ही जीत दर्ज कर पाई है। बाएँ हाथ के गेंदबाज ने यहाँ कहा मैं निराश हूँ, क्योंकि हमारी टीम इच्छानुसार परिणाम नहीं हासिल कर पाई। मेरा प्रदर्शन टीम को सेमीफाइल में पहुँचाने में मदद करता तो मैं खुश हो सकता था।

आईपीएल में अपनी सफलता के बारे में आरपी सिंह ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में खेलने के अनुभव से उन्हें यह सीखने को मिला कि क्रिकेट के इस प्रारूप में कैसे गेंदबाजी की जाए।

उन्होंने कहा मैं सिर्फ बेसिक्स पर ही गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूँ। मैं पिच पर सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करता हूँ। ट्रेनिंग सत्र के दौरान हमारे कोच रॉबिन सिंह ने मुझे जो गुर सिखाए, उनसे भी मुझे काफी मदद मिली।

इसके अलावा श्रीलंका के नुआन जोयसा ने भी मुझे काफी फायदेमंद टिप्स दिए। उन्होंने श्रीलंका के अन्य तेज गेंदबाज चामिंडा वास से भी काफी कुछ सीखा, जिससे उन्हें धीमी गेंदबाजी करने में महारत हासिल हुई।