रीडिफ डॉट कॉम ने आईपीएल के 'लोगो' विवाद से खुद को अलग करते हुए स्पष्ट किया कि बीसीसीआई ने इस वेब पोर्टल के खिलाफ नहीं बल्कि ऑनलाइन क्रिकेट गेम इंडियन फेंटासी लीग डॉट कॉम और उसके मालिक संदीप गोयल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
रीडिफ डॉट कॉम ने बयान में कहा कि बीसीसीआई ने मद्रास उच्च न्यायालय में उसके खिलाफ नहीं बल्कि गोयल के पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बोर्ड ने रीडिफ डॉट कॉम पर चलने वाले ऑनलाइन क्रिकेट गेम के डोमेन नाम इंडियन फेंटासी लीग डॉट कॉम के उपयोग पर रोक लगाने की माँग की है। इसका लोगो भी इंडियन प्रीमियर लीग जैसा ही है।
रीडिफ ने कहा कि रीडिफ डॉट कॉम का संदीप गोयल से किसी भी तरह से कोई संबंध नहीं है।