शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईप‍ीएल लीग
  4. »
  5. विश्वकप हाईलाइट्‍स
Written By भाषा

ट्वेंटी-20 युवाओं को प्रेरित करेगा-द्रविड़

ट्वेंटी-20 युवाओं को प्रेरित करेगा-द्रविड़ -
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारतीय जीत सही समय पर आई है और यह नई पीढ़ी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।

विश्व कप टीम का हिस्सा रहे अपने ब्रांड दूतों के सम्मान में रीबॉक द्वारा आयोजित समारोह में द्रविड़ ने कहा बिना नायकों और बिना प्रदर्शन के अगली पीढ़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित नहीं होगी।

ट्वेंटी-20 विश्व कप की यादों के बारे में उन्होंने कहा यह ऐसी छवी है जो हम अगली पीढ़ी में लेकर जाएँगे। द्रविड़ ने कहा कि ट्वेंटी-20 विश्व कप में टीम को जब भी अहम समय में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पड़ी तब किसी न किसी खिलाड़ी ने उत्कृष्ट खेल खेला।

द्रविड़ ने कहा कि उनकी पीढ़ी के क्रिकेटर 1983 विश्व कप की छवियों को देखते हुए बड़े हुए। मेरी पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए यह बहुत बड़ी प्रेरणा थी। मैं उस समय दस साल का था। हम कपिल देव को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखते बड़े हुए।