• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. रैना के आईपीएल में 700 रन पूरे
Written By भाषा

रैना के आईपीएल में 700 रन पूरे

Raina's 700 runs in the IPL | रैना के आईपीएल में 700 रन पूरे
चेन्नई सुपर किंग्स के सुरैश रैना यहाँ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 32 रन की पारी के दौरान दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में 700 रन का आँकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक दोनों आईपीएल के 24 मैचों में 37.73 की प्रभावी औसत से 717 रन बनाए हैं। रैना ने अपनी इस पारी के दौरान वर्तमान आईपीएल में अपने रनों की संख्या 296 तक पहुँचाई।

आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में रैना से ज्यादा रन केवल उनकी टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बनाए हैं जो कल 89 रन की पारी खेलकर आईपीएल टू में 300 रन का आँकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने अब तक आठ मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 47.25 की बेहतरीन औसत के साथ 378 रन बनाए हैं।

सुपर किंग्स ने इस मैच में किंग्स इलेवन को हराकर उसके खिलाफ सभी चार मैचों में जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है।