• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भज्जी ने किया विश्राम का समर्थन

भज्जी ने किया विश्राम का समर्थन -
मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजनसिंह ने रणनीतिक विश्राम के विचार का समर्थन किया और उन्हें लगता है कि साढ़े सात मिनट का ब्रेक इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में 'टर्निंग प्वाइंट' की भूमिका निभा रहा है।

हरभजन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि यह अच्छा और बुरा हो सकता है और निर्भर करता है कि इससे आपके परिणाम पर कैसा असर पड़ता है। और कई बार इससे गेंदबाजी करने वाली टीम को मदद मिली है। प्रत्येक मैच में ब्रेक के बाद एक विकेट गिरा है और यह मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो रहा है।

भज्जी ने कहा कि ब्रेक से बल्लेबाजों का ध्यान भंग हो रहा है, लेकिन साथ ही इससे गेंदबाजों को अपनी रणनीति बनाने के लिए काफी समय भी मिल रहा है।

हरभजन ने कहा कि आमतौर इस तरह के प्रारूप में अगर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो वे इसी लय से मैच जारी रखना चाहेंगे लेकिन साढ़े सात मिनट के ब्रेक से बल्लेबाजों की लय आसानी से टूट जाती है।

उन्होंने कहा कि वहीं अगर गेंदबाजों की धुलाई हो रही है तो वे हमेशा एकजुट होकर दोबारा सोचकर रणनीति बनाना चाहेंगे।