गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , बुधवार, 6 मई 2009 (21:20 IST)

टी-20 विश्वकप को लेकर जड़ेजा उत्साहित

आईसीसी ट्वेंटी 20 विश्वकप
आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया में जगह पाने वाले हरफनमौला रविंदर जडेजा के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे हैं और उनका मानना है कि आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन का फायदा उन्हें जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में मिलेगा।

जड़ेजा ने कहा कि मैं बहुत रोमांचित हूँ, लेकिन राजस्थान रॉयल्स में मेरे साथी खिलाड़ियों ने आईपीएल के बाकी मैचों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा कि यहाँ अच्छे प्रदर्शन का इंग्लैंड में फायदा मिलेगा। सभी को पता है कि आईपीएल तैयारी के लिए अच्छा मंच है।

श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच में 60 रन बनाने वाले जड़ेजा का मानना है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई।

उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा कि मैं भाग्यशाली हूँ कि मेरी मेहनत को पहचाना गया। मुझे विश्व चैम्पियनशिप में अपने देश की नुमाइंदगी का मौका मिलेगा।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने जड़ेजा की तारीफ करते हुए कहा कि हमें शुरू से ही उनकी प्रतिभा की पहचान थी।