• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

जकाती हमें और मैच जिताएँगे:धोनी

दिल्ली डेयरडेविल्स
दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रनों से हराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर एस. जकाती के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा है कि यह युवा गेंदबाज इस प्रदर्शन को आगे के मैचों में भी जारी रखकर टीम को सेमीफाइनल तक ले जाएगा।

गौरतलब है कि जकाती ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। धोनी ने मैच के बाद कहा कि दूसरे आईपीएल टूर्नामेंट में स्पिनरों की भूमिका बहुत अहम हो गई है और जकाती स्टार ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाएँगे।

उन्होंने कहा कि मैनें खराब फॉर्म से जूझ रहे जोगिंदर शर्मा पर जकाती को तरजीह दी और वे मेरी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरे उतरे। धोनी ने माना कि रैना और बद्रीनाथ के अच्छे प्रयास के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी के लिए टीम के सभी गेंदबाजों की तहेदिल से प्रशंसा की।

'मैन ऑफ द मैच' बने जकाती ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं अपने आप को साबित करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहा था और दिल्ली के खिलाफ मैच में मुझे यह बहुप्रतीक्षित मौका मिल गया। मैं बस गेंद को सही जगह डालने तथा उछाल देने का प्रयास कर रहा था।