• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: डरबन (वार्ता) , शुक्रवार, 15 मई 2009 (19:22 IST)

खिलाड़ी दबाव झेलने में विफल:पोलक

खिलाड़ी दबाव झेलने में विफल:पोलक -
इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (आईपीएल टू) में सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर होने के बाद मुंबई इंडियंस के मुख्य प्रशिक्षक शान पोलक ने कहा है कि टीम के खिलाड़ी दबाव झेलने में विफल रहे हैं।

पोलक ने कहा कि गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबले के दौरान कई महत्वपूर्ण क्षणों में मुंबई के खिलाड़ी बिखर गए, इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने मुंबई को दो रन से हराया था। मैच के अंतिम ओवर में मुंबई जीत के लिए जरूरी चार रन भी नहीं बना सकी।

पोलक ने कहा कि मैं समझता हूं कि यह सब दबाव के कारण हुआ। हमें उम्मीद थी कि हम एक अच्छी बाउंड्री खेल कर मैच का समापन करेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। नौवें, 10वें और 11वें क्रम पर खेलने आए हमारे नए बल्लेबाज हालातों को समझ नहीं पाए।

पोलक ने अनुभवी मध्यक्रम के भी दबाव में बिखर जाने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा इन खिलाड़ियों ने पिछले वर्षों में अच्छी बल्लेबाजी की है। इनके अनुभव की बदौलत इस समय इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

मुंबई टीम अब तक खेले गए 12 मैचों में 11 अंक लेकर सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है अंतिम चार में जगह बनाने के लिए टीम को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे, लेकिन उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।