• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. खराब क्षेत्ररक्षण के कारण हारे-गिली
Written By भाषा

खराब क्षेत्ररक्षण के कारण हारे-गिली

डेक्कन चार्जर्स
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी हार का ठीकरा खराब क्षेत्ररक्षण के सिर फोड़ा।

चार्जर्स के खराब मैदानी क्षेत्ररक्षण और रन आउट के मौके गँवाने के कारण गत चैम्पियंस राजस्थान रॉयल्स ने एक समय तीन रन पर तीन विकेट गँवाने के बावजूद तीन विकेट से जीत दर्ज की।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि यह क्रिकेट का बेहतरीन मैच था। दोनों टीमों के पास जीत का मौका था। दुर्भाग्यवश हम हार गए। हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमारे क्षेत्ररक्षकों का ध्यान भंग हुआ।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लक्ष्य का बचाव किया जा सकता था। हमने अंतिम ओवर में मैच गँवाया, इसलिए इस लक्ष्य का बचाव किया जा सकता था। अच्छी शुरुआत के बाद हमें कुछ झटके लगे, हम चर्चा करेंगे कि इससे कैसे निपटना है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह लंबा टूर्नामेंट है। हमने लगातार चार जीत दर्ज की। मैदान पर कुछ भी हो सकता है।

इस बीच विजेता कप्तान शेन वार्न ने खुद आक्रामक बल्लेबाज यूसुफ पठान से ऊपर बल्लेबाजी के लिए आने के फैसले का बचाव किया।

वार्न ने कहा कि लड़कों ने सचमुच अच्छी बल्लेबाजी की। हमने यूसुफ को निचले क्रम में खिलाने का फैसला किया, क्योंकि वे मैच को अच्छी तरह खत्म करते हैं। उन्होंने गेंद को अच्छा हिट किया। हम उन्हें 141 रन पर रोककर खुश थे।