• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

किसी गेंदबाज से नहीं डरता:यूसुफ पठान

किसी गेंदबाज से नहीं डरता:यूसुफ पठान -
राजस्थान रॉयल्स के करिश्माई ऑलराउंडर यूसुफ पठान इंडियन प्रीमियर लीग में किसी विश्वस्तरीय गेंदबाज से नहीं डरते क्योंकि उनका मानना है कि विरोधी टीम से भय का उनके बल्लेबाजी के आक्रामक अंदाज पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।

यूसुफ ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा मुझे चुनौती पसंद है और विश्वस्तरीय गेंदबाजों का सामना करना हम सबके लिए बड़ी चुनौती है। गेंदबाजों से निपटने के लिए आपको हमेशा सतर्क रहना होता है। आखिर हम यहाँ गत विजेता हैं। अगर मैं उनसे डरता तो मैं इस खेल को नहीं खेलता।

उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि अगर मैं अपने शॉट खेलना छोड़ दूँगा तो हर मैच में रन बनाना शुरू कर दूँगा। आखिर में मैं आउट हो ही जाऊँगा, इसलिए अपने स्वाभाविक खेल को बदलने का क्या मतलब। मैं मैदान में उतरकर बिना किसी डर के अपने शॉट खेलने का लुत्फ उठाता हूँ।

यूसुफ ने आईपीएल टू में राजस्थान की टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाते हुए 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी चटकाए हैं।

यूसुफ ने कहा कि उन पर भरोसा करने के लिए वे कप्तान शेन वॉर्न के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें अहम क्षणों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की।

यूसुफ ने कहा कि राजस्थान टीम के उनके साथी ग्रीम स्मिथ ने भी एक खिलाड़ी के रूप में सुधार करने में उनकी मदद की।

यह पूछने पर कि क्या वे अपनी खेलने की शैली में कुछ बदलाव करना चाहते हैं, इस ऑलराउंडर ने कहा कि अब तक उनके साथ जो भी हुआ है, उससे वे खुश हैं लेकिन अब भी कुछ लक्ष्य बाकी हैं जिन्हें उन्हें हासिल करना है।

उन्होंने कहा मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलना जारी रखूँगा। मेरे लिए आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है और दबाव में भी मेरी बॉडी लेंग्वेज सकारात्मक होनी चाहिए।

यूसुफ के अनुसार हम सभी को पता है कि मैच जीतने के लिए मैदान पर कुछ अच्छे ओवर या कुछ अच्छे मिनट काफी होते हैं। कुछ जोखिम उठाना, मानसिक तौर पर मजबूत रहना और यह विश्वास रखना कि मैं कर सकता हूँ, महत्वपूर्ण है। यूसुफ ने कहा कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी उनकी ताकत और टाइमिंग का संयोजन है।