• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: जोहान्सबर्ग (भाषा) , सोमवार, 18 मई 2009 (13:14 IST)

अमित को अस्थायी तौर पर क्लीनचिट

अमित को अस्थायी तौर पर क्लीनचिट -
राजस्थान रायल्स के तेज गेंदबाज अमितसिंह को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के आरोपों से अस्थायी तौर पर क्लीनचिट मिल गई जब आईपीएल की तकनीकी समिति ने उनके एक्शन को आईसीसी की निर्धारित सीमा के भीतर पाया।

आईपीएल की तकनीकी समिति ने अस्थायी तौर पर अमित को क्लीनचिट दी है जिसके बाद कल रात उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राजस्थान की टीम में शामिल किया गया। समिति ने कहा कि दोबारा रिपोर्ट होने पर उन्हें एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले सप्ताह एक मैच के दौरान मैदानी अंपायर डेरिल हार्पर और के हरिहरन ने अमित के एक्शन की शिकायत की थी।

आईपीएल ने एक बयान में कहा अमितसिंह के बायोमैकेनिकल टेस्ट की रिपोर्ट से पता चला है कि उनकी चारों गेंद (स्टाक, ऑफ ब्रेक, ऑफ कटर और लेग कटर) वैध हैं और आईसीसी की टोलरेंस सीमा के भीतर हैं।