• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था-रोहित
Written By भाषा

अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था-रोहित

I was confident to my bowlling | अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था-रोहित
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर डेक्कन चार्जर्स की जीत के सूत्रधार बने रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें हमेशा से अपनी गेंदबाजी पर भरोसा था।

आईपीएल-टू में युवराजसिंह के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने रोहित ने टीम की जीत के बाद कहा मुझे यकीन था कि इस स्तर पर मैं अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूँ। मैं कभी नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहा था, लिहाजा इस प्रदर्शन से बहुत अच्छा लग रहा है।

विजयी कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्हें मामूली चोट लगी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

उन्होंने कहा आरपी सिंह ने भी सनथ जयसूर्या और सचिन तेंडुलकर जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट कर कम स्कोर के बावजूद हमें मैच में गिरफ्त बनाने का मौका दिया।

गिलक्रिस्ट ने फिर शीर्ष टीमों में शुमार होने पर खुशी जताते हुए कहा यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था, लेकिन फिर से शीर्ष में लौटकर अच्छा लग रहा है। आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि बल्लेबाजों ने निराश किया है। इनमें मैं भी शामिल हूँ।

मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया, लेकिन बीच के ओवरों में बल्लेबाजों ने निराश किया। पीनल और डुमिनी ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन बाकी कोई नहीं चल सका, अन्यथा 146 रन का लक्ष्य मुश्किल नहीं था।