रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , गुरुवार, 21 मई 2009 (16:03 IST)

श्रीकांत भी चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक

श्रीकांत भी चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थक -
भारत के पूर्व कप्तान और चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत का मानना है कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल जीतेगी। धोनी की टीम पहले आईपीएल में उपविजेता रही थी।

श्रीकांत ने कहा मेरा दाँव चेन्नई सुपर किंग्स पर है। मुझे उम्मीद है कि पिछली बार का अधूरा काम वे पूरा करेंगे। उन्होंने धोनी अनिल कुंबले युवराज सिंह और शेन वॉर्न को आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बताया।

उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा शेन वॉर्न के पास अच्छी टीम नहीं थी, लेकिन उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। उन्होंने कहा कुंबले ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स का कायाकल्प कर दिया। युवराज ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। वे मैच दर मैच सीख रहे हैं और उन्हें इस तरह नेतृत्व करते देखना सुखद था।

श्रीकांत ने कहा जहाँ तक धोनी का सवाल है तो मुझे कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है। खेल के प्रति अपने रवैये से उन्होंने सभी को चकित कर दिया है। वे सर्वश्रेष्ठ हैं।