फ्लावर ने आईपीएल पर दोष मढ़ा
इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर और वेस्टइंडीज के उनके समकक्ष जॉन डायसन ने बुधवार को लार्ड्स में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम अभ्यास प्रभावित करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को दोषी ठहराया है।कप्तान क्रिस गेल के आईपीएल से देर से लौटने के चलते डायसन नाराज थे, जबकि फ्लावर ने कहा कि केविन पीटरसन, पॉल कोलिंगवुड और रवि बोपारा की तैयारी पूरी नहीं है, क्योंकि वे दक्षिण अफ्रीका में ट्वेंटी-20 लीग खेल रहे थे।बीबीसी ने फ्लावर के हवाले से कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तुलना में उनकी तैयारी पूरी नहीं है, इसमें कोई शक नहीं है। पीटरसन ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के लिए छह मैच खेले, जबकि बोपारा ने किंग्स इलेवन के पाँच मैचों में हिस्सा लिया।कोलिंगवुड को दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, जिसका मतलब यह हुआ कि वे वेस्टइंडीज में तीन अप्रैल को इंग्लैंड के अंतिम एकदिवसीय मैच के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं।