• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

तेंडुलकर ने की डुमिनी की तारीफ

तेंडुलकर ने की डुमिनी की तारीफ -
कोलकाता नाइटराइडर्स पर लगातार दूसरी जीत से प्रसन्नचित्त मुंबई इंडियन्स के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने विशेष रूप से जेपी डुमिनी की तारीफ की और कहा कि इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज के आखिर तक टिके रहने से अंतर पैदा हुआ।

डुमिनी 52 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे टीम छह विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। तेंडुलकर ने यह स्वीकार करने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई कि डुमिनी की पारी से मैच मुंबई के पक्ष में गया।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि डुमिनी ने मैच हमारे पक्ष में किया। मैं जहीर सहित अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को कम करके नहीं आँक रहा हूँ, लेकिन डुमिनी ने आखिर तक टिके रहकर हमारे लिए अंतर पैदा किया।

जहीर और मालिंगा दोनों के ओवर पूरे होने के बाद अभिषेक नायर ने मुंबई की तरफ से अंतिम ओवर किया। तेंडुलकर ने कहा कि यह जोखिम भरा था लेकिन आखिर में यह चल गया।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि हमारे मुख्य गेंदबाज पहले गेंदबाजी करें और विकेट हासिल करें क्योंकि नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता है इसलिए यदि मेरे मुख्य गेंदबाज उनके जमे हुए बल्लेबाज को आउट कर देते हैं, तो हम उन पर दबाव डाल सकते थे और ऐसा हुआ भी।