Last Modified: मोहाली ,
गुरुवार, 21 अप्रैल 2011 (15:37 IST)
हमें वापसी करनी होगी-द्रविड़
राजस्थान रायल्स के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने दोबारा लय हासिल करने पर जोर देते हुए कहा कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में पिछड़ना उनकी टीम के लिए सही नहीं है।
राजस्थान ने सकारात्मक शुरुआत करते हुए अपने पहले दो मैच जीते थे लेकिन इसके बाद उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके अलावा रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
द्रविड़ ने कहा, ‘हमें प्रतियोगिता में जल्द से जल्द वापसी करनी होगी। लगभग एक तिहाई मैच पूरे हो चुके हैं और पिछड़ना हमारी टीम के लिए सही नहीं है।’ चोट के कारण कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे द्रविड़ कल खेलेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि जोहान बोथा चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह काफी अच्छी तरह उबर रहा है और चयन के लिए उपलब्ध रहेगा। उम्मीद करता हूँ कि वह भी खेलने में सफल रहेगा।’ (भाषा)