• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 21 अप्रैल 2011 (19:05 IST)

'समझ' का खेल है ट्‍वेंटी-20-पार्नेल

पुणे वारियर्स आईपीएल4 ट्वेंटी20
पुणे वारियर्स के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल का मानना है कि ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट अनिश्चितताओं से भरा फार्मेट है जहाँ बिना सोचे समझे खेलने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे पार्नेल ने कहा कि हाल ही के कुछ मैचों में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के पाल वाल्थाटी और डेक्कन चार्जर्स के भरत चिपली जैसे धुंआधार बल्लेबाजों के हाथों कई गेंदबाजों को पीटते हुए देखा है।

फ्रांसीसी दर्शनशास्त्री रेने डेस्कार्ट्स के शब्दों को दोहराते हुए पार्नेल ने कहा कि जो गेंदबाज 'सोचता' नहीं उसका क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कोई अस्तित्व नहीं है।

पार्नेल ने कहा हर दिन आपको एक नई रणनीति के तहत मैदान में उतरना चाहिए और मुझे लगता है कि एक तेज गेंदबाज होने के नाते तो मुझे और भी ज्यादा नई रणनीतियों के साथ एक कदम आगे रहने की जरूरत है। पार्नेल ने कहा कि ट्‍वेंटी-20 में बल्लेबाज खास तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए और नई रणनीति बनाने की जरूरत है। (वार्ता)