• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: मोहाली , शुक्रवार, 22 अप्रैल 2011 (11:52 IST)

भाग्यशाली हूँ कि गिलक्रिस्ट जैसा कप्तान मिला-मार्श

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तेजतर्रार पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शान मार्श ने टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की जमकर सराहना करते हुए कहा कि उनके जैसा कप्तान मिलना भाग्य की बात है। मार्श ने गुरुवार को यहाँ आईपीएल के मैच में राजस्थान के खिलाफ 71 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

मार्श ने कहा, ‘‘गिलक्रिस्ट बहुत अच्छे कप्तान हैं, हम भाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा कप्तान मिला।’’ इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के बारे में कहा, ‘‘यह (ऐसी पारी खेलना) शानदार अहसास है।’’ इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाने वाले गिलक्रिस्ट और तूफानी बल्लेबाज पाल वाल्थाटी की भी जमकर प्रशंसा की। (भाषा)