• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा

चैलेंजर्स की कोच्चि पर रॉयल जीत

आईपीएल
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाबाद अर्धशतक और पाँचवें विकेट के लिए असद पठान के साथ 52 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण कर रही कोच्चि टस्कर्स केरल को छह विकेट से हरा दिया।

डिविलियर्स ने 40 गेंद में एक चौके और पाँच छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए। वहीं पठान ने सिर्फ चार गेंद में तीन चौकों की मदद से 12 रन बनाए। बेंगलूर को आखिरी 12 गेंद में 13 रन की जरूरत थी, लेकिन पठान ने 19वें ओवर में ही आर. विनय कुमार को तीन चौके जड़कर टीम को आठ गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।

इससे पहले कोच्चि ने ब्रेंडन मैकुलम और वीवीएस लक्ष्मण के बीच पहले विकेट की धमाकेदार साझेदारी की बदौलत पाँच विकेट पर 161 रन बनाए। मैकुलम ने 32 गेंद में 45 और लक्ष्मण ने 29 गेंद में 36 रन की पारी खेली। कोच्चि के नौ ओवर में 80 रन बन गए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के कप्तान महेला जयवर्धने के फैसले को सही साबित करते हुए दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने चौकों छक्कों की बौछार लगा दी। कोच्चि के छह ओवर में 61 रन बन गए थे।

इसके बाद हालाँकि नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से रन गति पर अंकुश लगा। हरफनमौला रविंदर जड़ेजा ने 16 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली।

मैकुलम ने पारी के दूसरे ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डर्क नेन्स को दो चौके और एक छक्का जड़कर 16 रन ले लिए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विश्वकप में स्टार रहे भारतीय गेंदबाज जहीर खान को छोड़कर किसी को नहीं बख्शा।

दोनों ने छठे ओवर में अभिमन्यु मिथुन की धुनाई करते हुए 19 रन ले लिए। आम तौर पर धीमी बल्लेबाजी करने वाले लक्ष्मण ने भी आक्रामकता दिखाई। उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान को छक्का और आरसीबी कप्तान डेनियल विटोरी को चौका लगाया। दिलशान ने नौवें ओवर में लक्ष्मण को मिडविकेट में चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाया। कोच्चि का पहला विकेट 80 रन पर गिरा। इसके बाद 12वें ओवर में अनियमित गेंदबाज विराट कोहली ने मैकुलम को पैवेलियन भेजा। उस समय स्कोर दो विकेट पर 93 रन था।

मैकुलम ने विकेटकीपर के ऊपर से स्कूप लगाने की कोशिश की और नेन्स ने शॉर्ट थर्डमैन पर कैच लपका लिया। मैकुलम ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान जयवर्धने 18 रन बनाकर 16वें ओवर में विटोरी का शिकार हो गए। ब्रैड हॉज (27) और रियाफी गोमेज (00) क्रमश: 18वें और 19वें ओवर में आउट हो गए।

बेंगलूर की शुरुआत खराब रही। विश्वकप में शानदार फार्म में रहे श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान सिर्फ एक रन बनाकर दूसरे ही ओवर में स्थानीय स्टार एस. श्रीसंत का शिकार हो गए। इसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने 47 रन जोड़े।

विनय कुमार ने कोहली को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 18 गेंद में 23 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। वहीं अग्रवाल ने 24 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन की पारी खेली। उन्हें जड़ेजा ने पैवेलियन भेजा। सौरभ तिवारी ने भी 24 गेंद में 26 रन बनाए। (भाषा)