गाजा पट्टी पर इसराइली हमला, 229 मरे
हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी में परिसरों और सुरक्षा भवनों सहित प्रमुख ठिकानों पर इसराइल द्वारा शनिवार को किए गए अभूतपूर्व हमले में कम से कम 229 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं। इस हमले के खिलाफ अरब जगत में तीखी प्रतिक्रिया के बीच विश्व समुदाय ने वहाँ तुरंत हिंसा समाप्त करने की माँग की।गाजा के मुख्य चिकित्सा केंद्र शिफा अस्पताल के चिकित्सकीय सूत्रों बताया कि स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11.30 बजे से शुरू हुए हमले में लगभग 229 लोग मारे गए हैं और 300 अन्य घायल हुए हैं। इसराइल के रक्षामंत्री येहुद बराक ने हमास को और जोरदार हमलों की चेतावनी दी है। गाजा पट्टी में इसराइली लड़ाकू विमानों ने पुलिस मुख्यालय समेत हमास के 40 प्रमुख ठिकानों को निशाना बनाया। ताबड़तोड़ हवाई हमले के कारण गाजा पट्टी में काले धुएँ का घना कोहरा छा गया और हर तरफ अफरातफरी का आलम था।इस बीच इसराइली रक्षा बल के बयान में दावा किया गया कि यह हमला पिछले कई सप्ताह से हमास के रॉकेट हमलों के जवाब में किया गया है और अगर जरूरी हुआ तो यह आगे भी विस्तारपूर्वक जारी रहेगा। उधर, हमास ने इसे 'संहार' की संज्ञा देते हुए बदले की कार्रवाई की बात कही है। इसराइल का कहना है कि हाल के महीनों में एकत्र की गई खुफिया सूचना के आधार पर चुनिंदा लक्ष्यों को निशाना बनाया गया।टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि सड़क पर हर जगह शव बिखरे पड़े हैं और राहत तथा बचावकर्मी घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं। इमारतों को भी नुकसान हुआ है। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार मृतकों में हमास का पुलिस प्रमुख तौफीक जाब्बेर, हमास की सुरक्षा और रक्षा इकाई के प्रमुख और मध्य गाजा के गवर्नर भी शामिल हैं।हमास पुलिस प्रवक्ता इस्लाम शाहवान ने हमास रेडियो को बताया कि जिस समय एक पुलिस परिसर को निशाना बनाया गया, वहाँ नए भर्ती पुलिसकर्मियों का समारोह हो रहा था। रायटर के मुताबिक हमले में गाजा शहर का बंदरगाह और सुरक्षा प्रतिष्ठान बुरी तरह नष्ट हुए हैं। शहर के ऊपर धुआँ छाया हुआ है। गाजा में पुलिस प्रवक्ता इस्लाम शाहवान ने हमास रेडियो को बताया कि स्नातक सम्मेलन में हिस्सा ले रहे कुछ नए कैडेट समेत 40 पुलिसकर्मी इस हमले में मारे गए हैं।गाजा शहर में रहने वाली एक भारतीय महिला अलका तोमन ने बताया कि हवाई हमले के दौरान वह अपने घर में बंद थी, लेकिन सायरन की आवाज तथा बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार चारों तरफ सुनी जा सकती थी। अलका तोमन ने बताया कि यहाँ बिजली नहीं है और मैं अँधेरे में बैठी हुई हूँ। मैं विस्फोट की आवाज सुन रही हूँ।उल्लेखनीय है कि हमास ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के विश्वासपात्र सैन्यकर्मियों को हटाकर जून 2006 में गाजा पर नियंत्रण कर लिया था। भारतीय सुरक्षित : इस बीच गाजा में भारतीय सुरक्षित हैं और इसराइली हवाई हमलों के मद्देनजर एहतियाती कदम उठा रहे हैं। गाजा में दर्जनों भारतीय रहते हैं, जिनमें कुछ की शादी फिलिस्तीनियों के साथ हुई है, जबकि कुछ यहाँ काम कर रहे हैं।मिस्र ने निंदा की : मिस्र ने गाजा पट्टी पर इसराइली हवाई हमलों की निंदा करते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो गाजा के साथ लगने वाली सीमा को रफाह क्षेत्र में खोल देगा। मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने अपने बयान में कहा कि मिस्र गाजा पट्टी में सैन्य आक्रमण की निंदा करता है। मिस्र ने इसराइल के राजदूत को तलब कर हवाई हमलों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया।लेबनान में प्रदर्शन : इधर, दक्षिणी लेबनान में इन अल हिलवेह शरणार्थी शिविर में 4000 प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला और इसराइली हवाई हमलों की निंदा की।