मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 29 अगस्त 2013 (12:06 IST)

अफगानिस्तान से जुड़ी है पाकिस्तान की सुरक्षा

हामिद करजई
FILE
वॉशिंगटन। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच हाल में हुई वार्ता का स्वागत करते हुए अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा अफगानिस्तान में आने वाले सफल नतीजों से जुड़ी है।

अमेरिकी विदेश विभाग की उपप्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एवं स्थिरता अफगानिस्तान में आने वाले सफल नतीजों से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका सुलह को लेकर पाकिस्तान के प्रयासों की सराहना करता रहा है।

हर्फ ने कहा कि स्पष्ट रूप से सुलह की प्रक्रिया जारी है। हम अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता को बढ़ाने के लिए हर अवसर का स्वागत करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका इस तरह के हर अवसर का स्वागत करेगा। (भाषा)