हिन्दू को मुस्लिम परंपरा से दफनाया!
मलेशिया में भारतीय मूल के एक हिंदू को मुस्लिम प्रथा के अनुसार दफनाया गया। खबरों के अनुसार इस व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपना लिया था और उसके परिवार द्वारा शव सौंपने के आवेदन को पेनांग स्टेट उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया।उच्च न्यायालय के जज बलिया यूसुफ वाही ने व्यवस्था दी कि मृतक एलंगेश्वरन बेनेडिक्ट के परिवार के आवेदन में कोई भी कारण नहीं है, जिसने उसका अंतिम संस्कार हिंदू रिवाजों से करने का दावा किया था।स्थानीय अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार वकील करपालसिंह ने कहा कि उन्होंने एलंगेश्वरन के परिवार के हवाले से अपील का नोटिस दर्ज किया था।एलंगेश्वरन का शव सोमवार रात दफनाया गया। शव पर अधिकार को लेकर उठे विवाद में एक नया मोड़ आ गया जब इस्लामिक शरीया अदालत ने पिछले सप्ताह मृतक को मुस्लिम बताया था। इसके बाद भी मृतक का परिवार इस मामले में उच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा था।