पासवान भी पीएम की कतार में
केन्द्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान बिहार के बड़े नेताओं में शामिल हैं और वे उन नेताओं में भी शामिल हैं जो प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं। आमतौर पर वे दलितों के नेता के तौर पर जाने जाते हैं। इस बार पासवान ने अपनी लोक जनशक्ति पार्टी का राजद और मुलायमसिंह यादव की सपा के साथ गठबंधन किया है ताकि चुनाव के बाद वे जिस गठबंधन में शामिल हों, उस पर दबाव बनाकर ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक लाभ उठा सकें। फिलहाल लोकसभा में उनके दल के चार सदस्य हैं। एक टीवी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव बाद प्रधानमंत्री पद के लिए उनका नाम आने पर वे इस पर विचार करेंगे। पाँच जुलाई 1946 को बिहार के खगड़िया जिले में पैदा हुए पासवान 1977 से लोकसभा में पहुँचते रहे हैं। वर्ष 2004 में उन्होंने आठवीं बार हाजीपुर से जीत हासिल की थी और इस बार भी इसी क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।