रंग बिरंगे फूलों से मुस्कराते बगीचे को एसेसरीज से सजाने का चलन इन दिनों बढ़ गया है। होम गार्डन में अब फूल, पौधों के गमलों के अलावा भी देखने को बहुत कुछ है। आजकल लोग अपने इस शौक पर हजारों भी खर्च करने लगे हैं।
नेचुरल लुक के लिए सीमेंट आर्ट - बागवानी शॉप के संचालक रमेश थदवानी गार्डन की एंट्री या बीच के भाग को खास लुक देने के लिए सीमेंट से आर्ट करवाने का भी चलन इन दिनों काफी है। इसके लिए सीमेंट से बैम्बू की आकृति में गार्डन का प्रवेश द्वारा, नारियल के पेड़, कबूतर, पक्षी और कुछ विशेष आकार के गमले तैयार करवाए जाते हैं। इन पर कलर कर डिजाइन को नेचुरल लुक दिया जाता है। सीमेंट से आर्ट वर्क कर गार्डन को खूबसूरती से सजाने के लिए लोग दिलखोल कर खर्च करते हैं।