आपकी गाड़ी की बेहतर कार्यक्षमता और लंबी आयु के लिए गैरेज या पार्किंग स्लॉट का वास्तु के अनुसार होना बहुत जरूरी है। आजकल लगभग सभी घरों में गाड़ियाँ रखने के लिए पार्किंग स्लॉट बनाए जाते हैं। इसका कारण है स्थान का अभाव। गाडियों को रखने के लिए बरामदा उत्तरी या पूर्वी दिशाओं में बनाना चाहिए।
कोशिश करें की आपका बरामदा आपके घर की बिल्डिंग से जुड़ा हुआ न हो। अगर आप बिजनेसमैन हैं तो कार पार्क करते समय उसे उत्तरमुखी खड़ी करें। राजनेताओं, प्रशासकों और सरकारी अफसरों को अपनी कार को पूर्वमुखी खड़ी करना चाहिए।
अगर आपने कार रखने के लिए गैरेज बनाया है तो ध्यान रखें कि गैरेज के अंदर कार पार्क करने के बाद कम से कम 2 से 3 फीट को वॉकिंग स्पेस हो। गैरेज के फ्लोर को उत्तरी या पूर्वी दिशा में स्लोप देना अच्छा होता है।