- लाइफ स्टाइल
» - नायिका
» - आप और आपका घर
ऐसा हो लॉकर रूम
1.
उत्तर दिशा लॉकर रूम के लिए सबसे उपयुक्त दिशा है। उत्तर में यदि किसी वजह से लॉकर रूम नहीं बनाया जा सकता है तो इसे पूर्व में रखें। 2.
किसी वजनदार चीज के नीचे तिजोरी नहीं रखनी चाहिए। 3.
तिजोरी को कमरे के किसी भी कोने में नहीं रखना चाहिए। 4.
तिजोरी कक्ष में कचरा न होने दें। तिजोरी कक्ष को हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए। 5.
सोना और चाँदी जैसी चीजें लॉकर के पश्चिमी या दक्षिणी साइड में रखना चाहिए। 6.
तिजोरी के सामने एक शीशा रखना चाहिए जिसमें तिजोरी का प्रतिबिंब दिखाई दे। ऐसा कहा जाता है कि इससे पैसा दुगुना होता है।7.
तिजोरी कक्ष में बहते हुए पानी के झरने का चित्र या कोई शोपीस होना चाहिए। इससे कक्ष में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और लक्ष्मी आती है।